24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी प्राइवेट स्कूलों की होगी जांच

सरकारी स्कूलों के नियमित जांच के साथ-साथ अब प्राइवेट स्कूलों का भी जांच किया जाएगा. विशेषकर यह जांच प्रस्वीकृति प्रदान करने व आरटीई के अनुपालन को लेकर होगा.

डुमरा. सरकारी स्कूलों के नियमित जांच के साथ-साथ अब प्राइवेट स्कूलों का भी जांच किया जाएगा. विशेषकर यह जांच प्रस्वीकृति प्रदान करने व आरटीई के अनुपालन को लेकर होगा. वैसे प्राइवेट स्कूल जो बगैर प्रस्वीकृति के संचालित है, उसे जांचोपरांत मानक के अनुरूप पाए जाने पर प्रस्वीकृति प्रदान किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर सभी प्राइवेट स्कूलों को अवगत करा दिया है. स्कूलों का निबंधन, आरटीई का अनुपालन, आधारभूत संरचना व संसाधन समेत कुल 21 बिंदुओं पर अधिकारी जांच कर प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे, जिसके आधार पर प्रस्वीकृति प्रदान किया जाएगा. बताया गया है कि बच्चों को मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा नियमावली के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी प्रस्वीकृति प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग के 25 प्रतिशत कोटे के अधीन बच्चों का नामांकन लिया जाना है. उक्त नामांकन को प्रभावी ढंग से लागू किये जाने के लिए विभाग द्वारा विकसित ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया का निर्णय लिया गया है. — भौतिक जांच के बाद मिलेगी प्रस्वीकृति प्रस्वीकृति प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में जांच अधिकारी 21 बिंदुओं पर जांच कर संबंधित प्रपत्र में रिपोर्ट सौपेंगे. साथ ही वैसे प्राइवेट स्कूल जो बगैर प्रस्वीकृति के संचालित है अथवा प्रस्वीकृति के बाद ज्ञानदीप पोर्टल पर निबंधन नहीं किया है तो ऐसे स्कूल को चिह्नित कर पोर्टल पर निबंधन कराया जाएगा. वहीं, जिन स्कूलों द्वारा ई-संबंधन पोर्टल पर प्रस्वीकृति के लिए आवेदन किया गया है, उन स्कूलों का भौतिक जांच कर ऑनलाइन डीईओ लॉगइन पर फॉरवर्ड व प्रस्वीकृति जांच प्रपत्र में अनुशंसा के साथ प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे. — आरटीई का ज्ञानदीप पोर्टल से हो रही मॉनिटरिंग प्रस्वीकृति प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के क्रियान्वयन को शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन कर दिया है. नामांकन से लेकर जांच व सरकार के स्तर से संबंधित प्राइवेट स्कूलों को मिलने वाली भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने ज्ञानदीप पोर्टल विकसित किया है, जिसके माध्यम से आरटीई के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग के नामांकित बच्चों के लिए संबंधित स्कूलों को राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी. साथ ही वर्ष 2024-25 से बच्चों का नामांकन, स्कूलों का पंजीकरण, छात्रों की प्रविष्टि, स्कूलों में की गयी प्रविष्टि की जांच व डीबीटी के माध्यम से भुगतान की कार्रवाई भी इसी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा. बताते चले कि जिले के करीब 300 प्रस्वीकृति प्राप्त प्राइवेट स्कूलों ने बच्चों का इंट्री किया है. — इन 21 बिंदुओं पर होगी प्राइवेट स्कूलों की जांच • स्कूल की पूर्ण विवरणी •,प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित शिक्षकों की संख्या • आरटीई के तहत कुल नामांकन • प्रस्वीकृति संख्या या प्रस्वीकृति के लिए आवेदन की तिथि • चाहरदीवारी, शौचालय, पेयजल व खेल मैदान की स्थिति • पुस्तकालय व खेलकूद उपकरण की उपलब्धता • सोसाइटी व पब्लिक ट्रस्ट का नाम, निबंधन की तिथि — जांच की प्रक्रिया शुरू प्राइवेट स्कूलों को प्रस्वीकृति प्रदान करने के लिए जांच करायी जा रही है. साथ ही वैसे स्कूल जो प्रस्वीकृति के बाद ज्ञानदीप पोर्टल पर निबंधन नहीं किया है, उसे चिह्नत कर पोर्टल पर निबंधन कराया जाना है. इसके लिए सभी प्राइवेट स्कूलों का 21 बिंदुओं पर जांच करायी जाएगी. जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सुभाष कुमार, डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें