बोखड़ा. प्रखंड के महिसौथा गांव के वार्ड 12 में रविवार को मोहम्मद नईम के ईंट व फूस के आवासीय घर में अचानक आग लगने से घर जलकर राख हो गया. गृहस्वामी के अनुसार, घर में रखा अनाज, कपड़ा व बर्तन समेत तकरीबन एक लाख रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई है. आग की तीव्र लपट देख पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने चापाकल से पानी लेकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया गया कि महिसौथा गांव के वार्ड 12 में रविवार की दोपहर दो बजे मोहम्मद नईम के ईंट व फूस के आवासीय घर में आग लग गई. हवा के झोंके के साथ आग की तीव्र लपटों से घर व उसमें रखे सभी सामान जल कर नष्ट हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर राजस्व कर्मचारी चितरंजन कुमार ने घटना स्थल पहुंच कर अग्निपीड़ित परिवार से मिले एवं अगलगी से हुए क्षति का आंकलन किया. बताया कि नियमानुसार सरकारी लाभ से पीड़ित परिवार को लाभान्वित किया जायेगा.
आग लगने से फूस का घर समेत सभी सामान जलकर राख
प्रखंड के महिसौथा गांव के वार्ड 12 में रविवार को मोहम्मद नईम के ईंट व फूस के आवासीय घर में अचानक आग लगने से घर जलकर राख हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement