शिवहर: समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में भीषण गर्मी एवं लू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि 98 लाख रुपये की राशि से सिविल सर्जन कार्यालय का बाउंड्री एवं सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में अधूरे पड़े सभी कार्यों को पूर्ण कराया जाएगा. इसके लिए बिहार सरकार द्वारा 15 जून तक निविदा जारी कर जुलाई माह से कार्य प्रारंभ किया जाएगा. बैठक में सिविल सर्जन डॉ त्रिलोकी शर्मा ने कहा कि तरियानी में सक्षम कर्मचारी नहीं रहने के कारण तरियानी पीएचसी का तीन महीने से वेतन बंद रहने की वजह से कर्मचारियों में काफी आक्रोश है. वहीं बैठक में डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में एक ही स्थान पर 3 साल से अधिक काम करने वाले कर्मचारियों की तबादला के लिए सूची तैयार कर सिविल सर्जन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. साथ ही डीएम ने सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में लू से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित कराने, पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट एवं जीवन रक्षक दवा इत्यादि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को सभी सरकारी ट्यूबवेल के समीप अथवा अन्य सुविधायुक्त स्थानों पर गड्ढ़ा कर पशु- पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही भीषण एवं लू से बचने के लिए आम जनों को जागरूकता के लिए प्रचार- प्रसार कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीएम ने लू एवं भीषण गर्मी से बचाव को लेकर कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को खराब चापाकलों की मरम्मति युद्ध स्तर कराने, नियमित रूप से नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों व चौक चौराहों पर चापाकलों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है