Sitamarhi News : शराब व नशीली दवा के तस्करों को संरक्षण देने में एएलटीएफ प्रभारी निलंबित

Sitamarhi News : कथित तौर पर शराब तस्करों व नशीली दवा के कारोबारियों को संरक्षण देने के आरोप में सोनबरसा थाने में तैनात एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) के प्रभारी अरविंद कुमार दोहरे को निलंबित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 3:59 AM

Sitamarhi News : कथित तौर पर शराब तस्करों व नशीली दवा के कारोबारियों को संरक्षण देने के आरोप में सोनबरसा थाने में तैनात एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) के प्रभारी अरविंद कुमार दोहरे को निलंबित कर दिया गया है. एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद की जांच रिपोर्ट के बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कार्रवाई की. इससे पूर्व एएलटीएफ द्वारा जब्त शराब लदी स्कॉर्पियो बदलने और थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद एसपी ने सोनबरसा के तत्कालीन थानाध्यक्ष मनीष कुमार को निलंबित कर दिया गया था.

Sitamarhi News : क्या है पूरा मामला ?

हैरत की बात यह कि थानाध्यक्ष मनीष कुमार के खिलाफ जो कार्रवाई हुई थी, उसमें एएलटीएफ प्रभारी अरविंद कुमार दोहरे ने शिकायत की थी. जबकि, दोहरे के खिलाफ हुई कार्रवाई के शिकायतकर्ता तत्कालीन थानाध्यक्ष मनीष कुमार रहे. 19 जून को एएलटीएफ प्रभारी अरविंद कुमार दोहरे दो बाइक व दो प्लास्टिक के कैरेट में शराब लेकर थाने पहुंचे थे. थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन की मांग करने पर उन्होंने इसे टाल दिया. थानाध्यक्ष की शिकायत पर सदर एसडीपीओ-2 दोहरे से स्पष्टीकरण मांगा था.

20 जुलाई को दोहरे ने थाने में आवेदन दिया, लेकिन उसमें नशीली दवा व शराब आदि का उल्लेख नहीं था. सदर एसडीपीओ-2 के निर्देश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में लगे वाहन की जांच की. जिसमें सौ-सौ एमएल की 102 बोतल बरामद किया गया. जांच में सामने आया कि उक्त बोतल एएलटीएफ प्रभारी द्वारा छिपा कर रखी गयी थी. एसडीपीओ सदर-2 के जांच में एएलटीएफ प्रभारी की करतूत पकड़े जाने के बाद उनकी रिपोर्ट पर एसपी ने एएलटीएफ प्रभारी को निलंबित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version