मतदान में युवा व महिला मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह
लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं व महिलाओं की अच्छी-खासी भागीदारी रही. विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से हीं इनकी लंबी कतार देखी गई.
पुपरी. लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं व महिलाओं की अच्छी-खासी भागीदारी रही. विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से हीं इनकी लंबी कतार देखी गई. युवाओं का उत्साह चरम पर था. संध्या 5 बजे तक युवाओं की अलग-अलग टोली मतदान केंद्रों पर पहुंचते दिखे. हालांकि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग व महिलाओं की भी लंबी कतारें लगी रही. मध्य विद्यालय कन्या पर वोट देने पहुंचे प्रियम कुमार, शुभम कुमार, शत्रुघ्न महतो, धीरज कुमार, अंकित कुमार, राहुल कुमार, बबलू कुमार समेत अन्य ने बताया कि इस बार विकास और रोजगार के मुद्दे पर वोट डाला गया है. जबकि सोनू ठाकुर, इंद्र कुमार, निलमनी ठाकुर, प्रभात कुमार चंदन ने बताया कि विकास के मुद्दे को ध्यान में रखकर अपने प्रत्याशियों के नाम के आगे बटन दबाया गया है. जबकि महिलाएं मिथिलेश देवी, नगीना देवी, रामरीखी देवी, अनिता कुमारी वृद्ध दामोदर चौधरी, शिवनारायण चौधरी, सत्यनारायण झा, दिनेश मिश्र, दिनेश भारती आदि ने सरकार के योजनाओं को ध्यान में रखकर वोट देने की बात कही. चोरौत. प्रखंड क्षेत्र में समाचार प्रेरण तक शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ. मतदान को लेकर लोग सुबह से ही विभिन्न बूथों पर लंबी कतार में लग गये. बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग व युवा समेत सभी वर्ग के मतदाता उत्साहित थे. समाचार प्रेषण तक शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. महिलाओं ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. दिन के तीन बजे तक 47 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें महिलाओं ने जहां 54 प्रतिशत मतदान कर चुकी थी तो पुरुष मात्र 46 प्रतिशत ही मतदान किया था. मतदान केंद्र संख्या 186 मध्य विद्यालय चोरौत कन्या में दिव्यांग तेतरी देवी ने भी अपने परिजन के साथ व्हीलचेयर के सहारे मतदान किया. सोनबरसा. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की सुबह लोकतंत्र के महा पर्व में सुनहरे मौसम व रिमझिम बारिश ने वोटरों में उत्साह भर दिया. रिमझिम बारिश के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से वोटिंग हुई. शाम पांच बजे तक 53.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें परिहार विधानसभा क्षेत्र में, 54.97 बथनाहा में वोट का प्रतिशत 52.6 फीसदी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है