पटना जाने के दौरान एंबुलेंस का ऑक्सीजन खत्म, बच्चे ने तोड़ा दम
निजी एंबुलेंस संचालक व चालक की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. सीतामढ़ी से पटना रेफर होने के दौरान बीच रास्ते में एंबुलेंस में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन खत्म हो गया, जिससे पटना पहुंचते ही बच्चे की निजी अस्पताल में मौत हो गयी.
सीतामढ़ी. निजी एंबुलेंस संचालक व चालक की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. सीतामढ़ी से पटना रेफर होने के दौरान बीच रास्ते में एंबुलेंस में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन खत्म हो गया, जिससे पटना पहुंचते ही बच्चे की निजी अस्पताल में मौत हो गयी. इस संबंध में दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव निवासी प्रह्लाद कुमार झा ने मंगलवार की देर शाम नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में निजी एंबुलेंस (बीआर 0जेपीके 6293) के चालक को आरोपित किया है. प्राथमिकी में बताया है कि पुत्र की तबीयत खराब होने पर एंबुलेंस लेकर पटना की तरफ निकल गये. आधा रास्ता पार करने पर एंबुलेंस चालक ने बताया कि एंबुलेंस गाडी में ऑक्सीजन नहीं है, जिसके कारण एंबुलेंस आगे नहीं बढ सकता है. तब दूसरे एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी. इसके कारण एंबुलेंस आने में काफी लेट हो गया. किसी तरह पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच के बाद चिकित्सक के द्वारा बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पूछे जाने पर एंबुलेंस के संचालक अरविंद कुमार ने बताया कि एंबुलेंस को व्यवस्थित करके भेजा जाता है. अगर ऑक्सीजन नहीं था तो यह चालक की लापरवाही है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिस एंबुलेंस से बच्चे को रेफर किया गया था, उसमें ऑक्सीजन रास्ते में खत्म होने की बात सामने आयी है. इस मामले में मृत बच्चे के पिता की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में अग्रेत्तर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.