11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘POK हम लेकर रहेंगे..’ बिहार में अमित शाह की हुंकार, बोले-सीतामढ़ी में बनेगा भव्य सीता मंदिर..

गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव पर जमकर हमला बोला.

गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को सीतामढ़ी पहुंचे जहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने अपने संबोधन के जरिए राजद और कांग्रेस को जमकर घेरा. अमित शाह ने आरक्षण, परिवारवाद, अयोध्या राम मंदिर का मुद्दा सामने रखा. अमित शाह ने एनडीए की सरकार फिर एकबार बनाने की अपील की और सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर बनाने की बात कही. नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा का भी वादा किया. जबकि अमित शाह ने साफ शब्दों में कहा कि पीओके भी हमारा है और पाक अधिकृत कश्मीर हम लेकर रहेंगे.

जय सिया राम नारे का जिक्र

अमित शाह ने अपने संबोधन में अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बाबर के जमाने में राम मंदिर तोड़ा गया था. कांग्रेस पार्टी और राजद ने कई साल तक राममंदिर के प्रश्न को लटकाया और भटकाया. आपने नरेंद्र मोदी को आपने प्रधानमंत्री बनाया तो केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्री राम कर दिया. मोदी जी ने जय सिया राम का नारा दिया. संघर्ष का नारा जय श्री राम था. मोदी जी ने मां सीता को जोड़र आगे भक्ति और समर्पण का नारा मोदी जी ने जय सिया राम का दिया.

ALSO READ: तेजस्वी यादव के BJP के मां-बाप वाले बयान पर अश्विनी चौबे का पलटवार, पूछा- अपने मां-बाप का…

सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा

अमित शाह ने कहा कि जब अयोध्या राम मंदिर में प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया तो लालू जी, उनके बेटे, राहुल जी और खरगे जी सबको न्योता दिया गया. लेकिन ये अपनी वोट बैंक से डरते हैं इसलिए कोई नहीं गया. हम भाजपा वाले वो वोट बैंक से नहीं डरते. मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाया. अब अयोध्या के बाद मां सीता की जन्मभूमि पर महान स्मारक बनाने का काम बांकि है. जो खुद को राम लल्ला के मंदिर से दूर रखे हैं वो ये नहीं बना सकते. भाजपा और नरेंद्र मोदी ही माता सीता की मंदिर बना सकती है.

अमित शाह ने लालू यादव पर निशाना साधा

अमित शाह ने कहा कि आज आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पूरी दुनिया का आकर्षण का केंद्र सीतामढ़ी बने, हम ऐसा मंदिर यहां बनाएंगे. मैं आज लालू जी से पूछना चाहता हूं कि आप बिहार और केंद्र को मिलाकर आप 25 साल सत्ता में रहे तो कभी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की याद क्यों नहीं आयी. अमित शाह ने परिवारवाद को मुद्दा बनाते हुए कहा कि लालू जी आपको याद क्यों आएगा. आप तो बेटा, बेटी, दूसरी बेटी, तीसरी बेटी.. इन सबके लिए ही देखेंगे. अमित शाह ने कहा कि लालू जी आज सत्ता की राजनीति और बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उस कांग्रेस की गोदी में जाकर बैठ गए जो कांग्रेस पिछड़ा व अति पिछड़े का विरोधी है.

रामायण सर्किट से जुड़ेगा सीतामढ़ी

लालू जी मैं जानता हूं आप बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हो लेकिन सत्ता की इतनी भी क्या ललक की पिछड़ों के विरोधी कांग्रेस की गोद में आप बैठ गए. वहीं अमित शाह ने नरेंद्र मोदी को देश का पहला प्रधानमंत्री बताया जो अति पिछड़े वर्ग से आते हैं. आरक्षण को लेकर किए गए उनके कार्य को भी अमित शाह ने बताया. उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी को रामायण सर्किट से भी नरेंद्र मोदी ही जोड़ेंगे.

अनुच्छेद 370 और पीओके का किया जिक्र

अमित शाह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले और पीओके का जिक्र करके लालू यादव व कांग्रेस को भी घेरा. उन्होंने कहा कि लालू एंड कंपनी विकास नहीं कर सकती. क्या आपको तेल पिलावन लठिया घुमावन से बिहार को लाभ नहीं होगा. मोदीजी ने बिहार के लोगों को लाठी की जगह मोबाइल फोन थमाया है. गृह मंत्री ने पीओके के मुद्दे पर सख्त तेवर दिखाए और कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हमारा था. हमारा है और हमारा ही रहेगा. हम उसे हर हाल में लेकर रहेंगे. अमित शाह ने जदयू उम्मीदवारों को वोट देकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें