सीतामढ़ी. शहर के गोयनका कालेज में अगामी 16 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा को लेकर जिला प्रशासन विधि-व्यवस्था की तैयारी में जुट गयी है. ट्रैफिक व्यवस्था व पुलिस पदाधिकारी व जवानों तैनाती को लेकर नगर थाना पुलिस रुट चार्ट की तैयारी कर रही है. इसको लेकर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ शहर में आने व जाने वाले रास्ते की बारीकी से जांच कर पुलिस बल की संख्या का आंकलन कर रहे हैं. साथ ही जनसभा में आने वाले लोगों की बडी संख्या को देखते हुए शहर में सुचारू रुप से ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रुट चार्ट बनाया जा रहा है, ताकि जनसभा के कारण जरुरतमंद लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पडे. जानकारी के अनुसार जनसभा को लेकर शहर व जिला मुख्यालय के हर चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती की जायेगी. साथ ही मेहसौल से किरण चौक, महंत साह चौक, जानकी स्थान तक जनसभा के दिन छोटी व बडी़ गाडी के आने जाने पर रोक लगाने की बात कही जा रही है. इस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारी के द्वारा पुलिस जवानों की संख्या व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रुट चार्ट की मांग की गयी है. पुलिस गृहमंत्री की आगमन को लेकर पूरी तरह सर्तक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है