बिशनपुर-पटदौरा सरेह में तेंदुआ देखे जाने की खबर से ग्रामीणों में भय का माहौल
थाना क्षेत्र के बिशनपुर से पटदौरा जाने वाला रास्ता में रविवार की रात करीब 9:00 बजे एक तेंदुए को देखे जाने की सूचना से आसपास के गांवों में भय का माहौल कायम है.
बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बिशनपुर से पटदौरा जाने वाला रास्ता में रविवार की रात करीब 9:00 बजे एक तेंदुए को देखे जाने की सूचना से आसपास के गांवों में भय का माहौल कायम है. हालांकि वन विभाग की टीम द्वारा लगातार इसकी जांच की जा रही है, पर अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वास्तव में तेंदुआ देखा गया है या कोई अन्य जंगली जानवर. इधर, वन विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी श्रवण कुमार सोरेन ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिलने के बाद फॉरेस्टर कुमार गौरव व वनरक्षी विनोद कुमार के नेतृत्व में लगातार पग मार्गों को पहचानने की कोशिश की जार रही है. अब तक जो चिन्ह मिले हैं, इससे जंगली बिल्ली का पद चिन्ह स्पष्ट हो रहा है. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा निगरानी की जा रही है. ऐसे सतर्कता बरतने की जरूरत है. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि रविवार की रात बृजेंद्र कुमार ने सबसे पहले पटदौरा बाजार पर लोगों को बताया कि उसने तेंदुए को देखा. ग्रामीणों को इस बात की आशंका हो रही है कि नेपाल की ओर से तेंदुआ इस क्षेत्र में प्रवेश कर गया है. प्रत्यक्षदर्शी इंद्रजीत कुमार व संजीत कुमार समेत अन्य ने बताया कि सात को तेंदुआ ने एक नीलगाय को भी जख्मी किया था. इससे ग्रामीणों में भय का माहौल कायम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है