बाढ़ के पानी से में डूबने से बुजुर्ग व एक बच्ची की मौत
जिले के बेला व सुप्पी थाना अंतर्गत बाढ़ के पानी में डूबने से एक बुजुर्ग व एक बच्ची की मौत हो गयी. घ
बेला/सुप्पी. जिले के बेला व सुप्पी थाना अंतर्गत बाढ़ के पानी में डूबने से एक बुजुर्ग व एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गयी. –लचका के पानी में बहने की आशंका
बेला थाना क्षेत्र के बाया लचका के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से किशोर राय नामक एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. सोमवार की सुबह लचका से पश्चिम स्थित बंसवारी से उनका शव बरामद हुआ. शव को देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के ही फुलहट्टा गांव निवासी किशोरी राय के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है. मामले को लेकर पत्नी पार्वती देवी ने यूडी केस दर्ज कराया गया है. बताया गया कि किशोरी राय, नेपाल के पोखरभिंडा गांव स्थित अपनी बेटी के घर गये थे. अनुमान है कि लौटने के क्रम में बाया लचका पर पानी का अत्यधिक तेज बहाव होने के कारण किशोरी उसमें बह गये होंगे. जिससे पानी में डूबने के कारण उनकी मौत हो गई.सुप्पी. इधर, थाना क्षेत्र के बरहरवा पंचायत अंतर्गत जमला वार्ड नंबर सात में तटबंध से पैर फिसलने के कारण एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जिसकी पहचान स्व अरुण सिंह की पुत्री सोनाक्षी कुमारी के रूप में की गई है. ग्रामीणों व एसएसबी जवानों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस जवानों के साथ थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है