पैसे के लेन-देन में हुई अनीश की हत्या, पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के घुरघुरा गांव में दो दिन पूर्व रविवार के शाम मारपीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:52 PM

सोनबरसा. थाना क्षेत्र के घुरघुरा गांव में दो दिन पूर्व रविवार के शाम मारपीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक भुतही थाना क्षेत्र के बंदरझूला गांव निवासी अनीष राय के पत्नी सरोज देवी ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें आरोप लगाया है कि मेरे पति घुरघुरा गांव में बकाया दो लाख रुपए स्व विलास महतो के पुत्र वीरेंद्र महतो यहां गया था. उसी बीच पैसा नहीं देने के चलते कहासुनी हो गयी. कहासुनी के दौरान वीरेंद्र महतो पुत्र रितिक कुमार व नितिश कुमार एवं सुखारी मांझी के पुत्र विकास मांझी व यदुनी मांझी और किसुनी मांझी के पुत्र नथुनी मांझी एवं अज्ञात छह से सात लोगों ने लाठी-डंडे, लोहा के रॉड एवं चाकू से प्रहार कर बुरी तरह से मारपीट कर हत्या कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि वीरेंद्र महतो और अनीश राय में दोस्ती थी और पैसे के लेन देन में हत्या कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version