16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक

बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन सीतामढ़ी की बैठक रविवार को नगर के मेहसौल चौक स्थित भाकपा कार्यालय प्रांगण में हुई.

सीतामढ़ी. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन सीतामढ़ी की बैठक रविवार को नगर के मेहसौल चौक स्थित भाकपा कार्यालय प्रांगण में हुई. इसकी अध्यक्षता यूनियन की जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी ने किया. सभी प्रखंड अध्यक्षों की मौजूदगी में हुई इस बैठक में छह सूत्री मांगों को रखा गया. जिला संयोजक राम बुझावन यादव ने कहा कि सरकार के पास हमारी कई मांगें पूर्व से लंबित है, जहां अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. डुमरा ग्रामीण एवं रीगा के 139 आंगनबाड़ी सेविका, जो डुमरा सदर में हस्तांतरण किया गया है, उन सेविकाओं का अभी तक गैस कनेक्शन, मोबाइल रीचार्ज, पोषण ट्रेकर की प्रोत्साहन राशि, मकान किराया, गोद भराई, अन्नप्रासन का भुगतान नही हुआ है. मुख्य मांगों में जिले के सभी परियोजनाओं की सेविकाओं का दो वर्षों से लंबित मकान किराया भुगतान कराने, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार बनाने के लिए नया बर्तन उपलब्ध कराने, खराब मोबाइल को बदलकर सेविकाओं को नया मोबाइल देने समेत अन्य मांगें शामिल है. इस मौके पर कुसुम देवी, कंचन कुमारी, पूनम कुमारी, नीतू कुमारी, गीता कुमारी, निर्मला कुमारी, अर्चना यादव, किरण कुमारी, रेखा कुमारी, संगीता कुमारी, रितिका कुमारी, वीणा कुमारी भारती, आरती कुमारी, बबीता कुमारी, सीता देवी, मंजू देवी, शीला कुमारी, रूबीला कुमारी, रेखा कुमारी, ममता कुमारी, माधुरी कुमारी, मंजू देवी, मीना देवी, रानी कुमारी, शीला कुमारी, बेबी गुप्ता, शबनम आरा, अनंता प्रिया, रेशि राज, संजय कुमार, अर्जुन ठाकुर, ललितेश्वर कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, अजय मंडल, रवि रंजन पासवान, रणधीर यादव, मुकेश पासवान, रामनरेश चौधरी, धर्मेंद्र यादव, लक्ष्मण राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें