14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैरोकोठी में युवक की हत्या को लेकर फूटा गुस्सा

नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी गांव से बुधवार की शाम युवक शुभम कुमार को अगवा कर गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई से गुस्साये मृतक के परिजन व समर्थक ग्रामीणों के साथ कांटा चौक पर बांस बल्ला व टायर जलाकर करीब दो घंटे तक जाम रखा.

सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी गांव से बुधवार की शाम युवक शुभम कुमार को अगवा कर गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई से गुस्साये मृतक के परिजन व समर्थक ग्रामीणों के साथ कांटा चौक पर बांस बल्ला व टायर जलाकर करीब दो घंटे तक जाम रखा. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह, बसवरिया पुलिस पिकेट प्रभारी अनुराग कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचकर लोगों को शांत कराया. गुस्साये लोगों ने पुलिस पर मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इतना ही नहीं गुस्साये परिजनों ने सदर एसडीपीओ-1 का पुतला भी दहन किया. दोपहर 12 बजे के करीब मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. मालूम हो कि बुधवार की शाम भैरोकोठी निवासी मुकेश कुमार झा के 18 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार को अगवा कर लिया गया था. गुरुवार की सुबह 10 बजे पुलिस बथनाहा थाना क्षेत्र के रानी पोखर कुम्मा जाने वाले रास्ते में बोरी से बरामद किया गया था. मृतक के शरीर में पांच गोली अलग-अलग स्थानों पर मारी गयी थी. जिसके बाद बोरी में बंद कर वहां फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया था. बावजूद इसके परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस के हत्याकांड के मुख्य आरोपी को बचा रही है. एसडीपीओ ने जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि हत्या कांड में शामिल किसी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें