राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति में कमी से डीएम नाराज
समाहरणालय में शनिवार को आंतरिक संसाधन से संबंधित विभागवार राजस्व प्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.
डुमरा. समाहरणालय में शनिवार को आंतरिक संसाधन से संबंधित विभागवार राजस्व प्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान डीएम रिची पांडेय ने सहकारिता, कृषि, परिवहन, खनन, वन प्रमंडल, निबंधन, नगर निगम, नगर परिषद, जिला परिषद, विद्युत, वाणिज्य कर, माफ–तौल, मत्स्य, औषधि एवं राष्ट्रीय बचत कार्यालय के राजस्व संग्रहण से संबंधित प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में विभागवार लक्ष्य प्राप्ति एवं वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध वसूली वृद्धि हेतु निर्देशित किया गया. लक्ष्य प्राप्ति प्रतिशत में कमी पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया. इस मौके पर अपर समाहर्ता संदीप कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है