बेला में 330 लीटर नेपाली सौंफी शराब जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार
बेला थाने की पुलिस टीम ने शराब माफियाओं व तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है.
सीतामढ़ी/बेला. बेला थाने की पुलिस टीम ने शराब माफियाओं व तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित उसरैना गांव के पास से नेपाल में निर्मित देसी सौंफी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के बबुरवन वार्ड नंबर दो निवासी नथू राय के पुत्र रामजपु, स्व रामशरण राय के पुत्र मंजीत कुमार, नोनाही वार्ड नंबर नौ निवासी नचारी राय के पुत्र छोटू कुमार, जीता सिंह के पुत्र सुजीत कुमार एवं धामी टोल निवासी भोला साह के पुत्र श्रवण कुमार के रुप में की गयी है. सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन तस्करों केे पास से कुल 330 लीटर नेपाली सौंफी शराब एवं पांच की संख्या में ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. बरामद सभी मोटरसाइकिल में इंजन व चेचिस घिसा हुआ पाया गया है. बकौल एसडीपीओ-1, बेला थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया द्वारा नेपाल से सटे उसरैना बॉर्डर से पांच-छह मोटरसाइकिल पर शराब लादकर सिरसिया बाजार के रास्ते सीतामढ़ी ले जाने वाला है. उक्त सूचना के आलोक में बेला थानाध्यक्ष, प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों के साथ उक्त बताये गये स्थानों की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. जिस क्रम में सिरसिया नक्टा टोला पहुंचकर शराब के साथ मोटरसाइकिल पर सवार इन पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संदर्भ में बेला थाने में 317(5)/3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 30ए बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में बेला थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर, प्रशिक्षु दारोगा कुणाल कुमार, अरुण कुमार दास, सिपाही रमेश कुमार, सुरेश दास, चौकीदार मजरुल लहेरी, मो हुसैन भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है