पुनौरा धाम मंदिर न्यास की बैठक में 25.99 लाख का वार्षिक बजट पारित

बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद द्वारा गठित श्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति की बैठक गुरुवार को मंदिर परिसर में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अवकाश प्राप्त न्यायाधीश धरणीधर झा की अध्यक्षता में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:34 PM

सीतामढ़ी. बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद द्वारा गठित श्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति की बैठक गुरुवार को मंदिर परिसर में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अवकाश प्राप्त न्यायाधीश धरणीधर झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुनौरा धाम मंदिर के विकास व पर्यटकों के लिए 12 प्रस्ताव पारित किए गए. जिसमे करीब 25 लाख 99 हजार 322 रुपए का वार्षिक बजट पारित किया गया. बजट को धार्मिक न्यास बोर्ड को अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा. बैठक में वार्षिक व्यय निर्धारण के लिए एक उप समिति का गठन किया गया है. न्यास समिति गठन के पूर्व मंदिर के नाम से कई ट्रस्ट या समिति का गठन किया गया था. ऐसे सभी समितियों के बैंक खाते में जमा राशि को 30 जून तक वर्तमान न्यास समिति में खाते में राशि का प्रवर्तन करने का अनुरोध किया गया. बैठक में मंदिर परिसर में अवस्थित सभी सरकारी, अर्ध सरकारी या व्यक्तिगत वित्त से निर्मित भवनों को अविलंब 30 जून तक न्यास को सुपुर्द करने को कहा गया है. पर्यटकों के लिए शौचालय, स्नानागार का निर्माण करने, मंदिर के जमीन की पैमाइश करने, मंदिर परिसर स्थित पार्किंग व फोटोग्राफी के लिए टेंडर निकालने एवं मंदिर में रखे दो दान पत्रों को न्यास समिति के समक्ष राशि की गणना कर न्यास के बैंक खाते में शीघ्र जमा करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मंदिर के पदेन अध्यक्ष महंत कौशल किशोर दास ने समिति सदस्यों के समक्ष मंदिर के बेवसाइट की उद्घोषणा की. इस मौके पर न्यास समिति के उपाध्यक्ष अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति प्रभात कुमार झा व उपाध्यक्ष वासुदेव राम, सह सचिव प्रो उमेश चंद्र झा, कोषाध्यक्ष मनमोहन कौशिक, सदस्य रघुनाथ प्रसाद, रामशंकर शास्त्री, मनोज कुमार सिंह व श्रवण कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version