14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों ने जंगल में लगायी आग, मची अफरातफरी

मीना बाजार के समीप रिहायसी इलाके में अशोक हर्षवर्धन के प्लॉट में नरकट से पटे घने जंगल में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी.

सुरसंड. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में शनिवार की दोपहर मीना बाजार के समीप रिहायसी इलाके में अशोक हर्षवर्धन के प्लॉट में नरकट से पटे घने जंगल में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. हवा की गति तेज रहने से आग की लपटें उठने लगी. लोग घबराकर अपने अपने घरों से सामान निकालकर सड़क व खेतों में रखने लगे. कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा घटनास्थल के बगल में स्थित कुआं से पानी लेकर काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के निर्देश पर अग्निक मंटू कुमार सिंह व अग्निक चालक संतोष कुमार चौधरी अग्निशामक गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर जंगल में लगी आग को बुझाया. गनीमत रही कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. अन्यथा कई लोगों का आशियाना अग्निदेव की भेंट चढ़ जाता. अगलगी की सूचना पर नपं अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी व पार्षद वशिष्ठ साह भी घटनास्थल पर पहुंचे. विगत एक सप्ताह के भीतर उक्त जंगल में अगलगी की यह तीसरी घटना है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगलनुमा नरकट के बीचोबीच जुआरियों का अड्डा है. जहां जुआ खेलने के दौरान जुआरियों द्वारा शराब, बीड़ी, सिगरेट व गांजा का सेवन किया जाता है. जिसके चलते लगातार अगलगी की घटना हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें