नवोदय में प्रवेश को आवेदन की तिथि 23 सितंबर तक बढ़ी
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि 16 से 23 सितंबर तक बढ़ा दी गयी है.
सीतामढ़ी. जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि 16 से 23 सितंबर तक बढ़ा दी गयी है. जिले के सभी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालयों की पांचवी कक्षा में पढने वाले सभी छात्र/छात्राएं जिनकी जन्म तिथि एक मई 2013 से 31 सितंबर 2015 के बीच आती है, वे आवेदन करने के लिए अधिकृत हैं. इस सूचना के माध्यम से अभिभावकों, संबधित शिक्षकों/ अधिकारियों से शेष समय में अधिक से अधिक आवेदन भरवाने का आग्रह किया गया है. आवेदन करने के लिए वेबसाइट का पता है https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 इस चयन परीक्षा के द्वारा कक्षा छह में 80 छात्र-छात्राओं का नामांकन होना है. जिसमें भारत सरकार की शर्तों के अनुसार आरक्षण की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है