Loading election data...

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षा में नामांकन को आवेदन प्रारंभ

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना के स्तर से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 9:59 PM

सीतामढ़ी. बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना के स्तर से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. अगर अभ्यर्थी समय रहते इस मौके का लाभ नहीं उठा पाए, तो उन्हें नामांकन के लिए एक वर्ष तक इंतजार करना पड़ेगा. गौरतलब है कि उक्त बोर्ड के तहत वही विद्यार्थी नामांकन लेते हैं, जो किसी कारण से स्कूल नहीं जाते हैं और पढ़ाई छोड़ चुके हैं, लेकिन उनकी इच्छा है कि वे कम से कम माध्यमिक तक शिक्षा ग्रहण करें. ऐसे विद्यार्थियों के लिए यह बेहतर मौका होता है, जो दूसरा काम करते हुए घर/दुकान पर भी पढ़कर इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बोर्ड के सचिव के स्तर से जारी पत्र में कहा गया है कि कोई भी शिक्षार्थी/विद्यार्थी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय में नामांकन/निबंधन कराना चाहते है, तो वे बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात कि बोर्ड द्वारा ऑफलाइन आवेदन की सुविधा समाप्त कर दी गई है. कहा गया है कि जो विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन/निबंधन करा चुके हैं, वे परीक्षा का फॉर्म भी उसी बेवसाइट से भर सकते हैं. परीक्षार्थी को ऑनलाइन माध्यम से ही एडमिट कार्ड मिलेगा. ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म करने की सुविधा समाप्त कर दी गई है. अगर विद्यार्थी नामांकन करा लिए हो और किसी तरह की त्रुटि रह गई हो, तो उसी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर त्रुटि में सुधार करा सकते हैं. सचिव ने कहा है कि किसी प्रकार की त्रुटि के निराकरण के लिए विद्यार्थी को बोर्ड के कार्यालय में आने की कोई आवश्यकता नहीं है. साथ की उक्त कार्य के लिए किसी बाहरी व्यक्ति से संपर्क करने की कोई आवश्यकता नहीं है. यानी पूरी तरह प्रतिबंधित है. कहा है कि जून- 23 और दिसंबर- 23 की लंबित परीक्षा का आयोजन जून- 2024 में करा लिया जाएगा. वहीं, फिलहाल जो विद्यार्थी फॉर्म भरेंगे, उनके परीक्षा का पूरा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. विद्यार्थियों को अवगत कराया है कि उन्हें कोई जानकारी लेनी हो, तो वे नजदीकी केंद्र पर जा सकते हैं. वहां पूरी जानकारी मिल जाएगी. नामांकन लेने वाले विद्यार्थी को पुस्तकों के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि बोर्ड की वेबसाइट पर ही मिल जाएगा. वेबसाइट पर ई-बुक के रूप में सारी पुस्तकें उपलब्ध है. बताया गया है कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की प्रथम परीक्षा जून- 24 और द्वितीय परीक्षा दिसंबर 24 में होनी है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जून – 25 में होने वाली परीक्षा के लिए वर्तमान में नामांकन लिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version