सीतामढ़ी. रेलवे की ओर से दरभंगा से सीतामढ़ी होते पाटलीपुत्र तक एक मेमू ट्रेन चलाने की स्वीकृति दी गयी है. बताया गया है कि प्रत्येक दिन चलने वाली यह मेमू ट्रेन दरभंगा से कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, दीघा ब्रिज हॉल्ट होते हुए पाटलिपुत्र तक जाएगी. यह मेमू ट्रेन सुबह 3 बजे दरभंगा से खुलकर सुबह 8 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वहीं, शाम 7.30 बजे पाटलिपुत्र से खुलकर करीब एक बजे दरभंगा पहुंचेगी. विदित हो कि सगौली व समस्तीपुर जंक्शन से सीतामढ़ी होकर पहले से दो मेमू ट्रेन पाटलिपुत्र तक जाती है. लोगों का मानना है कि इस नये ट्रेन के परिचालन से सीतामढ़ी से पटना की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. वे दिन भी पटना में अपने कार्य का निबटारा करके रात्रि को अपने निवास पर पहुंच जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है