अवैध वसूली को ले आधार केंद्र संचालक से नोकझोंक

प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित आधार केंद्र के संचालक द्वारा लोगों से आधार कार्ड बनाने, बायोमेट्रिक अपडेट कराने, जन्मतिथि सुधार व पता बदलने के नाम पर अवैध

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:56 PM

परसौनी. प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित आधार केंद्र के संचालक द्वारा लोगों से आधार कार्ड बनाने, बायोमेट्रिक अपडेट कराने, जन्मतिथि सुधार व पता बदलने के नाम पर अवैध वसूली किये जाना का मामला सामने आया है. इसका विरोध करने पर विभिन्न प्रकार के समस्याओं के लेकर आये लोगों व आधार केंद्र संचालक के बीच मंगलवार को जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जाता है कि इन दिनों राशन कार्ड में ई केवाइसी का प्रक्रिया पीडीएस डीलरों के पास काफी जोरो-शोर से चल रहा है. इसमें अधिक लोगों का ई केवाइसी नही हो पा रहा है. कारण बायोमेट्रिक अपडेट नही होना है. इसके कारण लोगों का भीड़ इन दिनों आधार केंद्र काफी ज्यादा देखा जा रहा है. मालूम हो कि सरकार द्वारा आधार पंजीकरण की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की गयी है. डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपया, फूल बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपया के लिए सरकार निर्धारित की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version