सहियारा में सशस्त्र डकैतों ने लाखों की संपत्ति लूटी

सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया गांव स्थित खुशनगरी टोल में शनिवार की रात सशस्त्र नकाबपोश डकैतों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 9:21 PM

सीतामढ़ी. सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया गांव स्थित खुशनगरी टोल में शनिवार की रात सशस्त्र नकाबपोश डकैतों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. लगभग 10 से 15 की संख्या में डकैतों ने रात्रि करीब 2.00 बजे स्थानीय स्व नरेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र रंजन कुमार के घर में घुसकर एक लाख रुपये, 550 ग्राम सोने, चांदी व हीरे के जेवरात व मोबाइल लूट लिया. घर के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर सभी डकैत अंदर प्रवेश कर गये. आते ही पूरे परिवार के सदस्यों का मोबाइल छीन लिया और तोड़ डाला. आलमीरा की चाबी मांगी. आनाकानी करने पर रंजन और उनकी बुआ के साथ डकैतों ने मारपीट की. डकैतों ने रंजन का मुंह बांध दिया और उसकी पत्नी तथा बुआ का हाथ-पैर बांध दिया. रंजन को डर के मारे डकैतों को आलमीरा की चाबी सौंपनी पड़ी. इसके बाद डकैतों ने आराम से घर के सभी कमरों को खोलकर आलमीरा व बक्से में रखे नगदी, सोने, चांदी और हीरे के लाखों कीमत के जेवरात लूटने के बाद परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर मेन गेट से आराम से निकल भागा. बाद में घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल का मुआयना किया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. बाद में सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) से डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाकर डकैतों का पता लगाने की कोशिश की गयी. पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि सभी नकाबपोश डकैत स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे, इसलिए उन्हें स्थानीय लोगों की संलिप्तता की आशंका है. डकैत परिजन से बार-बार हार कहां है पूछ रहे थे. डकैतों द्वारा जाते-जाते केस करने पर अगली बार हत्या करने की धमकी भी दी गयी. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि डकैतों का सुराग तलाश किया जा रहा है. जल्द ही खुलासा कर इसमें संलिप्त डकैतों को पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version