12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

85 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं को दें प्राथमिकता : डीएम

डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने तिरहुत स्नातक बिहार विधान परिषद उप चुनाव को लेकर 85 प्लस आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया है.

शिवहर. डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने तिरहुत स्नातक बिहार विधान परिषद उप चुनाव को लेकर 85 प्लस आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया है.डीएम ने सभी मतदान कर्मियों को कहा कि भोजन/नाश्ता के क्रम में किसी भी परिस्थिति में मतदान नहीं रोका जाना चाहिए. साथ ही मतदान दल के सदस्य एक- एक कर बारी-बारी से भोजन/नाश्ता ग्रहण करना सुनिश्चित करेंगे. मतदान केंद्र पर लाईन लगाने के लिए प्रतिनियुक्त जवान मतदान कक्ष में प्रवेश नहीं करेंगे. इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. साथ ही डीएम ने कहा कि वीडियोग्राफी के लिए कैमरा का पोजीशन इस प्रकार हो कि कतार में खड़े मतदाता एवं पी- वन, पी- टू के पास खड़े मतदाता फोटो फ्रेम में आए.तथा किसी भी परिस्थित में वोटिंग कम्पार्टमेन्ट के अंदर की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी नहीं की जाए एवं मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त वीडियोग्राफर माइक्रो ऑब्जर्बर/पीठासीन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदाता मोबाईल लेकर मतदान कक्ष में प्रवेश न करें.इसे पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल के माध्यम से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.साथ ही कोई भी व्यक्ति शस्त्र के साथ मतदान परिसर में प्रवेश ना करें.ये भी सुनिश्चित करने हेतु सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि शाम 4 बजे मतदान केन्द्र परिसर में उपस्थित पंक्तिबद्ध निर्वाचकों में से अंतिम निर्वाचक को क्रमांकित पर्ची संख्या-01 उपलब्ध कराते हुए क्रमशः सभी पंक्तिबद्ध निर्वाचकों को पर्ची उपलब्ध कराते हुए व्यवस्थित ढंग से मतदान कराने एवं सभी पीठासीन पदाधिकारियों के साथ माइक्रो ऑब्जर्वर एवं सेक्टर- सह- जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त पुलिस बल के साथ निश्चित रूप से एमआईटी मुजफ्फरपुर स्थित संग्रहण केन्द्र पर पहुंचने एवं अधोहस्ताक्षरी के आदेश के उपरांत ही संग्रहण केंद्र परिसर से वापस लौटने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें