सीतामढ़ी. ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नल जल योजना को धरातल पर उतारा गया है. योजना के अनुरक्षण को प्रत्येक वार्ड एवं क्रियान्वयन समिति के खाते में प्रतिमाह चार हजार रूपये भेजे जाने का प्रावधान किया गया था. उक्त राशि बहुत सारे वार्ड के खाते में अबतक नही भेजी जा सकी है. जिला प्रशासन के पास इस तरह की कोई रिपोर्ट उपलब्ध नही है, जिससे यह पता चल सके कि कितने वार्डों को और किस माह तक उक्त राशि भेजी गयी है. डीपीआरओ ने सभी बीडीओ को पत्र भेज इसकी जानकारी मांगी है, ताकि डीएम को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा सके. — डीएम से की गयी थी शिकायत
बताया गया है कि वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष रामविनय पासवान ने डीएम को एक आवेदन देकर शिकायत की थी और कहा था कि जुलाई-2021 से नल जल योजना वाले वार्डों के खाते में अनुरक्षण की राशि 4000 भेजे जाने का सरकार का निर्देश था. यह राशि पूर्व वार्ड सदस्य का कार्यकाल समाप्त होने और नए वार्ड सदस्य के प्रभार ग्रहण करने तक भेजी जानी थी. पासवान ने शिकायत की थी अधिकांश वार्ड को उक्त राशि नही मिल सकी है. डीपीआरओ ने बीडीओ को जानकारी दी है कि किन पंचायतों में किस-किस वार्ड के खाते में अनुरक्षण की राशि भेजी गयी थी, की रिपोर्ट मांगी गई थी, जो अबतक अप्राप्त है. उन्होंने सभी बीडीओ को जानकारी दी है कि इस मामले पर डीएम गंभीर है. इस लिहाज से अनुरक्षण की राशि भेजे जाने से संबंधी रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराए, ताकि डीएम को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है