राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों के मौजूदगी में विधानसभावार ईवीएम का हुआ आवंटन
लोकसभा आम निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक अमन वीर सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडे ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंगलवार को विधानसभावार ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन किया गया.
राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों के मौजूदगी में विधानसभावार ईवीएम का हुआ आवंटन डुमरा. लोकसभा आम निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक अमन वीर सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडे ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंगलवार को विधानसभावार ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन किया गया. सभी विधानसभावार उपलब्ध ईवीएम को बूथवार टैग कर दिया गया. बताया गया कि ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत ईवीएम का विधानसभावार आवंटन हुआ था. द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही ईवीएम का मतदान केंद्र वार आवंटन किया गया. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों को एक-एक हस्ताक्षरित कॉपी रिसीव कराते हुए डीएम ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, भयमुक्त, पारदर्शी व स्वच्छ वातावरण में आयोजन के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. बैठक में आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल अधिकारी बिरजू दास ने आदर्श आचार संहिता से संबंधित विस्तृत जानकारी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया. वहीं, एमसीएमसी कोषांग के नोडल अधिकारी कमल सिंह ने राजनीतिक विज्ञापनों का इलेक्ट्रॉनिक चैनलों, रेडियो, दूरदर्शन, आकाशवाणी व ऑडियो वीडियो विजुअल के माध्यम से विज्ञापन के प्रसारण के पूर्व उसका प्रमाणीकरण एमसीएमसी से कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि राजनीतिक विज्ञापनों का इलेक्ट्रॉनिक चैनलों पर प्रसारण से पूर्व उसका पूर्व प्रमाणीकरण एमसीएमसी से कराना अनिवार्य होगा. साथ ही उन्होंने पेड न्यूज के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दिया. मौके पर उप निर्वाचन अधिकारी डॉ बिपिन कुमार व विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी विकास कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है