जिले के 24 विद्यालयों में किया गया बच्चों के अधिगम स्तर का मूल्यांकन
कक्षा तीन, पांच व आठ के बच्चों का अधिगम स्तर का सैंपल आधार पर मूल्यांकन किया गया.
सीतामढ़ी. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक पंकज कुमार के निर्देश के आलोक में बुधवार को जिले के 24 प्रारंभिक विद्यालयों मे कक्षा तीन, पांच व आठ के बच्चों का अधिगम स्तर का सैंपल आधार पर मूल्यांकन किया गया. उक्त तीनों कक्षाओं के रैंडम तरीके से बच्चों की भाषा एवं गणित के मौखिक मूल्यांकन एवं कक्षा पांच एवं आठ के चयनित बच्चों का पेन-पेपर के माध्यम से लिखित मूल्यांकन किया गया. बच्चों का मूल्यांकन स्वयंसेवी संस्था प्रथम के सदस्यों द्वारा किया गया. प्रथम संस्था के पटना के राज्य कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार ने बताया कि मूल्यांकन परिणामों से इस शैक्षणिक वर्ष के शेष समय के लिए बच्चों के सीखने के परिणामों में सुधार के लिए आगे की रणनीति बनाने मे मदद मिलेगी. बताया कि बच्चों के मूल्यांकन के दौरान बच्चों में पाठ्य सामग्री, कक्षा संचालन, खेल व शिक्षकों के साथ बैठक कर विद्यालयों का अवलोकन किया गया. प्रथम संस्था बच्चों की शिक्षा में सुधार के लिए निरंतर कार्य करती रही है. प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया कि जिले के चोरौत, परसौनी, बैरगनिया, बोखड़ा, रुनीसैदपुर, रीगा व परिहार में बच्चों के अधिगम स्तर का मूल्यांकन किया गया. मूल्यांकन कार्य में प्रथम संस्था, सीतामढ़ी टीम की प्रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी, मनीषा, जंगबहादुर, कृष्णा कुमार व वीरेंद्र कुमार ने किया. इसकी नियमित मॉनिटरिंग राज्य कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार एवं डिवीजनल समन्वयक रंजीत झा द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है