सीतामढ़ी. जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड अंतर्गत माता सीता सुंदरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, धनहारा में जिला एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वाधान में बीएड एवं डीएलईडी प्रशिक्षुओं एथलेटिक्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दशरथ प्रसाद सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के निदेशक राजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान राजकिशोर महतो, शारीरिक शिक्षक विकास कुमार एवं घनश्याम कुमार ने प्रशिक्षुओं को गोला, भाला व चक्का प्रक्षेपण एवं एसोसिएशन के सचिव संजीव कुमार ने एथलेटिक्स में करियर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भविष्य में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में यहां के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित कर शामिल कराया जाएगा. ताकि बच्चे राज्य व राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में शामिल हो सके. मौके पर अरुण गई, प्रशासनिक पदाधिकारी मेजर गई, उप प्राचार्य मो शाहिद अली, अशोक कुमार वर्मा, प्राध्यापक मुकेश सिंह व अनमोल कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है