बचपन बचाओ आंदोलन की टीम पर हमला, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के एक गांव में सूचना पर बाल विवाह रुकवाने गयी बचपन बचाओ आंदोलन की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:38 PM

बेला. थाना क्षेत्र के एक गांव में सूचना पर बाल विवाह रुकवाने गयी बचपन बचाओ आंदोलन की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके बाद बच्ची बाल विवाह की भेंट चढ़ने से बच गयी. इतना ही नहीं टीम ने पुलिस के सहयोग से बीते 28 अप्रैल को इसी गांव में हुए बाल विवाह के मामले में लड़की को उसके ससुराल से रेस्क्यू कर लिया. साथ ही पुलिस ने दूल्हा मोदस्सिर को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर बचपन बचाओ आंदोलन के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें दूल्हा, उसके माता-पिता, दुल्हन के माता-पिता व अज्ञात मौलवी के अलावा मोहम्मद रेजाउल्लाह शेख, इजे अंसारी, शहाबुद्दीन, कयामुद्दीन अंसारी, जाकिर, रियाज, इजराइल, मोहम्मद रजा शेख, साहिल, इरफान व चार अन्य को नामजद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version