सीतामढ़ी. ताजिया जुलुस के दौरान हंगामा कर रहे लोगों को समझाने गये चौकीदार के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान नगर के बरियारपुर निवासी नुरशैद के रुप में की गयी है. वहीं, दूसरा आरोपित व नुरशैद का भाई कौशर फरार है. बता दें कि बीते 17 जुलाई को बरियारपुर चौक के पास ताजिया जुलुस के दौरान कुछ लोग आपस में लड रहे थे, जिसे छुडाने के लिए गये विधि-व्यवस्था को लेकर तैनात चौकीदार मंजर आलम पर आरोपित भाइयों ने हमला कर दिया, जिसमें चौकीदार जख्मी हो गये थे. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपित नुरशैद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सब इंस्पेक्टर वर्षा कुमारी के आवेदन के आलोक में आरोपित भाइयों पर ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मी के साथ मारपीट करने व सरकारी काम में बाधा डालने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि कि चौकीदार पर हमला करने वाले दूसरे आरोपित को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जुलूस में धारदार हथियार से हमला कर चार लोगों को जख्मी करने के मामले में नौ नामजद रीगा. नगर निगम, सीतामढ़ी अंतर्गत खैरवा निवासी मो कयाम ने रीगा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें रीगा थाना अंतर्गत चंडीहा निवासी नाजिम मंसूरी, मो अरबाज मंसूरी, अल्ताफ मंसूरी, इम्तियाज मंसूरी, आशिक मंसूरी, अफजल मंसूरी, मुनचुन मंसूरी, तबरेज मंसूरी व अकबरी खातून पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि सीतामढ़ी शहर से चौकी जुलूस के साथ खैरवा गांव अपने घर लौट रहा था. रीगा थाना क्षेत्र के चंडीहा गांव के समीप जब पहुंचा, तो 20-25 लोग जुलूस में लाठी, गंड़ासा व तलवार आदि धारदार हथियार लेकर घुस गया और लोगों पर हमला कर दिया. उस पर भी जानलेवा हमला किया गया. हमले में उसके अलावा ग्रामीण मो इजराफिल, मो नसरुद्दीन व मो तूफान बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है