16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान को की लूटने की कोशिश, तीन राउंड फायरिंग

थाना अंतर्गत आवापुर, गांधी मैदान चौक पर सोमवार को तीन नाकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने स्थानीय श्री रमेश ज्वेलर्स

पुपरी. थाना अंतर्गत आवापुर, गांधी मैदान चौक पर सोमवार को तीन नाकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने स्थानीय श्री रमेश ज्वेलर्स नामक एक ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से दुकान में घुसकर पिस्तौल के बट से दुकानदार पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. जानकारी के मुताबिक, स्थानीय निवासी ऋषिकेश जायसवाल आवापुर चौक स्थित अपनी दुकान में बैठकर दुकानदारी चल रहा था. इसी क्रम में एक पल्सर बाइक पर तीन नाकाबपोश बदमाश दुकान में घुसकर दुकान में लूटपाट करने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने की नीयत से तीन राउंड फायरिंग की. दुकानदार को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया.

फायरिंग व मारपीट की घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. शोर-शराबे की आवाज सुनकर अपराधियों ने अपने आप को असुरक्षित महसूस किया तो घटना स्थल के समीप ही अपनी बाइक छोड़कर पैदल ही फरार हो गया. इसके बाद जख्मी ऋषिकेश जायसवाल को इलाज के लिए पुलिस द्वारा स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों की टीम द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर डीएसपी तनु दत्ता, इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की. सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला. वहीं, घटनास्थल के समीप से कारतूस के तीन खोखे बरामद किया.

— बोले डीएसपी

घटना की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गयी है. घटना का जल्द ही उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

— अतुल दत्ता, डीएसपी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें