कुत्ता को बचाने में ऑटो पलटा, महिला समेत चार सवार जख्मी
थाना क्षेत्र के गेनपुर चौक के पोखर के पास शनिवार को कुत्ता के बचाने में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी.
बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के गेनपुर चौक के पोखर के पास शनिवार को कुत्ता के बचाने में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी लोगों की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर गांव निवासी रूना देवी (40) नानपुर थाना क्षेत्र के डोरपुर गांव निवासी मो इंन्ताफ (45) उनकी माता शाहिदा खातून (65) तथा एक अन्य व्यक्ति जो इलाज करवाने के लिए बाहर चले गए हैं, उनकी पहचान नहीं हो पायी है. इस घटना में रूना देवी का दाहिना हाथ गंभीर रूप से फैक्चर हो गया है, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया है. वहीं, दो अन्य लोगों को आंशिक चोट लगी थी. पुलिस ने ऑटो को पुलिस ने जब्त कर लिया है. ऑटो चालक फरार है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सीतामढ़ी से पुपरी की ओर जा रही थी. इसी दौरान तेज गति होने के कारण पोखर के पास एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के लिए ऑटो ड्राइवर अपना संतुलन खो दिया और ऑटो सड़क के किनारे दो पलटी मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है