18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर क्राइम की रोकथाम को जागरूकता जरूरी

हमें किसी अनजाने नंबर से आने वाले फोन से हमेशा सतर्क रहना चाहिए.

सीतामढ़ी. महिला थाना एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शहर के एमआरडी गर्ल्स हाइस्कूल में किशोरियों एवं महिलाओं में परिस्थितिजन्य संवेनशीलता उत्पन्न करते हुए सेल फोन का आपराधिक प्रयोग से बचाव हेतु सशक्तिकरण सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता महिला थाना की अपर थानाध्यक्ष सह बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने की. सीनियर डीएसपी(मुख्यालय) सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई मो नजीब अनवर के निर्देशन में आयोजित उक्त सभा में अपर थानाध्यक्ष के द्वारा छात्राओं को नारी शक्ति, आत्मरक्षा और सेल फोन का आपराधिक प्रयोग करते हुए उनके उपकरण/इंटरनेट/मल्टीमीडिया सेल फोन का साइबर सुरक्षा के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर क्राइम की घटना पर हम सभी जागरूक रहकर रोक सेल फोन का आपराधिक प्रयोग पर लगा सकते हैं. हमें किसी अनजाने नंबर से आने वाले फोन से हमेशा सतर्क रहना चाहिए. साथ ही किसी प्रकार के उत्पीड़न, लैंगिक शोषण होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की जानकारी दी गयी. सभा में एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन ) के वरिष्ठ सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी के द्वारा छात्राओं को विस्तृत रूप से साइबर अपराध से सुरक्षा हेतु जानकारी दी गयी. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ सविता शर्मा ने जिला पुलिस के द्वारा जागरूकता हेतु छात्राओं के बीच सशक्तिकरण सभा के इस अनूठी पहल की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जागरुकता ही बदलाव की कूंजी है. सभा में सपुअनि रंजू कुमारी, शिक्षिका पूनम कुमारी, रानी वर्मा शिक्षक राजीव कुमार सहित 200 से अधिक छात्रा शामिल हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel