शिवहर: जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदयवंत कुमार के निर्देश पर गुरुवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित डीएलएसए कार्यालय कक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह सीजेएम- टू ललन कुमार रजक ने 13 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर पारा विधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक की. जिसमें सचिव ने कहा कि 23 जून को डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय परिसर में एवं 30 जून को पिपराही प्रखंड कार्यालय परिसर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा. बैठक में सचिन ने बताया कि 23 जून को डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय परिसर में समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करने और तृतीय लिंग यानी थर्ड जेंडर को बालसा के तहत उनके अधिकारों के लिए सितारा स्किम 2023 के बारे जागरूक किया जाएगा. साथ ही 30 जून को पिपराही प्रखंड कार्यालय परिसर में पॉक्सो अधिनियम के तहत बच्चों को उनके अधिकार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.जिसको लेकर सभी पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया.तथा अपने अपने क्षेत्रों में विधिक सेवा प्राधिकार के प्रति लोगों जागरूक कर अधिक से अधिक मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत में नि: शुल्क निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है