Loading election data...

निकाली गई जागरूकता रैली

आगामी 25 मई को शिवहर संसदीय क्षेत्र में छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में स्वीप कोषांग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शनिवार को जिला निर्वाचन

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:12 PM

शिवहर: आगामी 25 मई को शिवहर संसदीय क्षेत्र में छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में स्वीप कोषांग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार एवं एसपी अनंत कुमार राय सहित जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली समाहरणालय परिसर से निकाली गई.इस दौरान डीएम, एसपी, डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, एडीएम कृष्ण मोहन, एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ अनिल कुमार, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी चांदनी सुमन,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सीमा रहमान, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने समाहरणालय परिसर से होते हुए जीरोमाइल चौक, खादी भंडार रोड, राजस्थान चौक, गांधी चौक, रजिस्ट्री चौक तक जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया.तथा जागरूकता रैली पुनः समाहरणालय तक पहुंचकर समाप्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version