बाल विवाह की रोकथाम के लिए निकाली जागरूकता रैली
जिला सहकारिता पदाधिकारी अंशु कुमारी की अध्यक्षता में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी.
शिवहर. 10 मई को होने वाले अक्षय तृतीया के अवसर पर पिपराही प्रखंड में शनिवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी अंशु कुमारी की अध्यक्षता में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. वहीं, सवेरा स्वयंसेवी संगठन के सचिव मोहन कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर शादी विवाह का आयोजन मठ मंदिर में अधिक किया जाता है, जहां पर बाल विवाह होने का भी संभावना अधिक होती है. इसलिए जिला प्रशासन की ओर से बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रशासनिक तैयारियों के साथ वार्ड से लेकर पंचायत, प्रखंड स्तर पर लोगों को रैली के माध्यम से जागरूक किया गया. कहा कि बाल विवाह के संदर्भ में कोई भी जानकारी आपको मिलती है, तो तुरंत उसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी शिवहर एवं संबंधित बीडीओ व सवेरा स्वयंसेवी संगठन सचिव, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के मोबाइल पर दे सकते हैं या पुलिस के 112 एवं 1098 पर भी फोन कर सकते हैं. बाल विवाह होने की सूचना देने वालों का नाम, पत्ता गोपनीय रखा जाएगा. मौके पर महिला सुपरवाइजर अर्चना रुबी व अन्य ग्रामीण महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है