23 सितंबर से तीन दिनों तक बनेगा आयुष्मान कार्ड
23 सितंबर आयुष्मान दिवस पर तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर सघन अभियान चलाया जाएगा.
डुमरा. 23 सितंबर आयुष्मान दिवस पर तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर सघन अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर शनिवार को डीएम रिची पांडेय ने सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में अंतर विभागीय समन्वय से पूरी प्रतिबद्धता के साथ आयुष्मान कार्ड निर्माण की दिशा में बेहतर कार्य किया गया था, जिससे कि सीतामढ़ी पूरे राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया. उस समय चले अभियान के तहत लगभग पांच लाख 11 हजार कार्ड बनाए गए थे. डीएम ने कहा कि 23 सितंबर से 25 सितंबर तक आयुष्मान कार्ड निर्माण अभियान को सभी विभाग मिलकर गति दें, ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके. जानकारी दी गयी कि तीन दिवसीय अभियान में छूटे हुए लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. राशन कार्ड में जितने मेंबर हैं सभी का आयुष्मान कार्ड बनेगा. गौरतलब है कि पिछला अभियान जो 18 जुलाई से सात अगस्त तक चला था, जिसमें सीतामढ़ी जिले में सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे. इस उपलब्धि को देखते हुए 23 सितंबर को आयुष्मान दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत साहेब सिंह व अधिक कार्ड निर्माण करने वाले दो ऑपरेटर धीरज कुमार एवं दिवाकर कुमार को ज्ञान भवन पटना में पुरस्कृत किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है