आज शहर में सजेगी मधुर स्वर के बादशाह अल्ताफ राजा की महफिल

पार्श्व गायक अल्ताफ राजा शुक्रवार को शहर स्थित गोयनका कॉलेज के खेल मैदान में अपनी टीम के साथ अपने मधुर स्वर में गीतों की बौछार कर लोगों का मनोरंजन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:37 PM

सीतामढ़ी. ” आवारा हवा का झोका हूं ” और “तुम तो ठहरे परदेशी… ” जैसे अनेकों गीतों से संगीत प्रेमियों के बीच चर्चित पार्श्व गायक अल्ताफ राजा शुक्रवार को शहर स्थित गोयनका कॉलेज के खेल मैदान में अपनी टीम के साथ अपने मधुर स्वर में गीतों की बौछार कर लोगों का मनोरंजन करेंगे. दरअसल, मुख्य कार्यक्रम है “कर्मयोगी सम्मान ” समारोह. प्रभात खबर अखबार के इसी कार्यक्रम में पार्श्व गायक अल्ताफ राजा संगीत प्रेमियों को तनाव से मुक्त करने की कोशिश करेंगे. वे करीब दो-तीन घंटे तक मां जानकी की धरती पर टीम के साथ गीत-संगीत का जलवा बिखेरेंगे. गौरतलब है कि बॉलीवुड के जाने माने गायक उदित नारायण व अभिजीत के बाद संभवत: अल्ताफ राजा तीसरे बड़े गायक है, जिन्हें माता सीता की धरती पर आने और अपने मधुर स्वर में गीतों के माध्यम से मनोरंजन का मौका मिला है. खास बात यह है कि बारिश की आशंका को देखते हुए प्रभात खबर परिवार की ओर से कार्यक्रम स्थल पर भव्य वाटरप्रुफ पंडाल एवं पर्याप्त संख्या में कुर्सी की व्यवस्था की गई है. ताकि दर्शकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. यहां बात दें कि यह कार्यक्रम आम दर्शकों के लिए नि:शुल्क है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति बिना किसी संकोच के कार्यक्रम का लुफ्त उठा सकते हैं.

— “कर्मयोगी सम्मान ” समारोह में आयेंगे अल्ताफ

विगत कई वर्षों से प्रभात खबर अखबार पाठकों के लिए “कवि सम्मेलन ” एवं “प्रतिभा सम्मान समारोह ” समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है. कई वर्षों तक “अपराजिता सम्मान ” समारोह कर विभिन्न क्षेत्रों में कुछ खास करने वाली जिले की महिलाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया. इस बार अखवार द्वारा “कर्मयोगी सम्मान ” समारोह कर अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ अलग करने वाले पुरुष व महिला दोनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. जिले के कर्मयोगियों के सम्मान के दौरान बॉलीवुड के ख्याति प्राप्त गायक अल्ताफ राजा भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे.

— स्पॉन्सर व को-स्पॉन्सर की विशेष भूमिका

जिले में पहली बार है कि किसी बड़े पार्श्व गायक का कार्यक्रम होने जा रहा है. अखबार ने जिले के चर्चित संस्थानों/सम्मानित व्यक्तियों/हस्तियों की सहयोग से अल्ताफ राजा जैसे बड़े सिंगर को मां सीता की जन्म धरती पर बुलाने में सक्षम हुआ है.कार्यक्रम के हॉस्पिटलिटी पार्टनर “होटल गोकुल इन ” है. प्रभात खबर और उर्मिला देवी सदानन्द यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज के बैनर तले आयोजित होने वाले सुर संध्या कार्यक्रम में स्पांसर की भूमिका में फ्रंट एज स्टडीज, स्प्रिंगडेल्स इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, सामाजिक कार्यकर्ता जितेश झा, सरस्वती विद्या मंदिर, रिंग बांध, सीतामढ़ी व हरि ओम श्री टीवीएस है. वहीं को-स्पांसर संत तपस्वी नारायण दास बीएड कॉलेज व संत जोसेफ स्कूल है. गोल्डन पार्टनर्स माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज, न्यू प्रिंस पॉली क्लिनिक, एसआरके सिटी हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर, पूर्व मेयर प्रत्याशी ईजीनियर तौकिर अनवर उर्फ सिकंदर, एमजीएन पब्लिक स्कूल, द सेकेंड वाईफ फेमिली रेस्टोरेंट, जमील मोबाइल प्लाजा, चिन्मया इंटरनेशनल स्कूल, आदर्श सुखसागर अस्पताल, सदानंद अमृत हॉस्पीटल, मैथ के जादूगर प्रेम सर, रघुनाथ झा डिग्री कॉलेज, सीतामढ़ी, आवासीय विद्यांजलि पब्लिक स्कूल, बाबा हॉस्पीटल, आर.ई.ए. प्रेप/पब्लिक स्कूल व मुखिया संजीव कुमार बाजितपुरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version