Loading election data...

बागमती व लालबकेया नदी खतरे के निशान के पार

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी व पश्चिमी छोर बहने वाली नदियों का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 9:09 PM

बैरगनिया. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी व पश्चिमी छोर बहने वाली नदियों का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गयी है. बागमती परियोजना के एसडीओ शिवानंद पटेल ने बताया नेपाल के पहाड़ी तथा तराई क्षेत्रों में हो रहे लगातार बारिश के कारण दोनों नदियों का जलस्तर में गुरुवार रात्रि से वृद्धि हो गयी है तथा नदियां खतरे के निशान को पार कर बह रही है. सुबह छह बजे के बाद दोनों नदियों के जल स्तर में कमी आयी है, फिर दोनों खतरे के निशान से उपर बह रही है. किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना से निपटने के लिए सैंड बैंग फिलिंग हेतु स्थानीय मिट्टी से भरकर बोरियां तैयार कर रखा गया है. नाव गोताखोर टीम इत्यादि व्यवस्था भी की गयी है. तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है. प्रशासन लोगों से अपील की है कि नदियों के किनारे अनावश्यक रूप न जाए. इसके साथ ही नदियों स्नान इत्यादि करने का प्रयास न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version