बेलसंड में बागमती का तटबंध टूटा, मधकौल गांव पूरी तरह जलमग्न
अनुमंडल अंतर्गत बागमती नदी का बाया तटबंध रविवार की दोपहर मधकौल ढाला से 500 मीटर उत्तर टूट गया.
बेलसंड. अनुमंडल अंतर्गत बागमती नदी का बाया तटबंध रविवार की दोपहर मधकौल ढाला से 500 मीटर उत्तर टूट गया. तटबंध टूटने के बाद मधकौल गांव में बाढ़ का पानी तेजी से फैल गया. देर शाम तक मधकौल गांव पूरी तरह जलमग्न दिखने लगा. शाम ढ़लने के साथ-साथ बाढ़ का पानी तेजी से बेलसंड-तरियानी पथ में मारर गांव के पास सड़क तोड़ कर तेजी से पूरब दिशा के तरफ बढ़ रहा था. जिससे ओलिपुर, जाफरपुर, चंदौली, कंसार, परराही, सौली व रुपौली गांव में रविवार की देर रात तक बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही थी. जिस कारण उक्त गांव के लोग उंचे स्थान पर पलायन कर रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि तटबंध में सुबह से ही हल्का-हल्का रिसाव हो रहा था. रिसाव बंद करने में विभागीय अधिकारियों का ग्रामीण भी सहयोग कर रहे थे. लेकिन दोपहर तक लाख प्रयास के बाद भी तेज धार के कारण तटबंध टूट गया. बताया जा रहा है कि सौली, ओलिपुर व सिरसिया समेत कुछ अन्य स्थानों पर भी रिसाव हो रहा था, जिसे बंद करने का प्रयास किया जा रहा था. बाढ़ प्रभावित लोगों ने बताया कि तटबंध घास-फूस व जंगल-झाड़ होने के कारण पानी के रिसाव को रोकने में काफी कठिनाई हो रही है. बोले अधिकारी
प्रखंड़ की छह पंचायत के बाढ़ से प्रभावित होने की संभावना है. रविवार की रात बाढ़ का पानी फैलने के संभावना है, इस कारण लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.ललित राही, एसडीएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है