बैरगनिया के युवक को गोली मार कर बैग छीना

नगर के दीपक स्टोर गली गली के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया तथा बैग छीन कर भागने में सफल रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 8:49 PM

सीतामढ़ी. नगर के दीपक स्टोर गली गली के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया तथा बैग छीन कर भागने में सफल रहा. घायल युवक की पहचान बैरगनिया थाना क्षेत्र के बैरगनिया वार्ड नंबर छह निवासी भोला प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र आदित्य राज के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, आदित्य वर्तमान में अपने चाचा प्रशांत कुमार के साथ नगर के गौशाला नुनिया टोला वार्ड नंबर आठ में रहता है. छह मई 2024 की सुबह बैरगनिया से सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन पर ट्रेन से उतरकर अपने चाचा को फोन किया. चाचा के द्वारा दीपक स्टोर गली के पास रहने की बात कही. जब आदित्य टेंपो से दीपक स्टोर गली के पास उतरकर चाचा का इंतजार कर रहा था, तभी पीछे से आये अपाचे बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक बैग छीनने लगा. विरोध करने पर एक युवक पिस्टल निकाल कर गोली चला दी. बचने पर गोली दाहिने हाथ में लग गयी. वहीं, युवकों ने हवाई फायरिंग भी की. बाद में सभी युवक उजले बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. चाचा के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया. बताया कि घायल के आवेदन पर नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version