सीतामढ़ी. शिक्षा विभाग के निदेशक सुबोध कुमार चौधरी ने एमडीएम के पूर्व डीपीओ संजय कुमार देव “कन्हैया ” के शत-प्रतिशत भुगतान पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि देव रिश्वत लेते निगरानी टीम के हत्थे चढ़े थे. इसी मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. फिलहाल देव सेवा से रिटायर है.
— मार्च- 23 में पकड़े गए थे देव
बताया गया है कि देव को 10 मार्च 2023 को रिश्वत लेते निगरानी टीम ने पकड़ा था. उनसे रिश्वत के 50 हजार रुपये मिले थे. फिर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. देव को शिक्षा विभाग ने पांच अप्रैल 2023 को निलंबित कर दिया था. 23 सितंबर 24 को उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित करने का आदेश दिया गया था. बताया गया है कि देव 31 जनवरी को 24 को रिटायर हो गए और उसी दिन विभाग ने उन्हें निलंबन मुक्त कर दिया था.
— संचालन पदाधिकारी की अनुशंसा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है