एमडीएम के पूर्व डीपीओ कन्हैया के शत-प्रतिशत पेंशन पर रोक

शिक्षा विभाग के निदेशक सुबोध कुमार चौधरी ने एमडीएम के पूर्व डीपीओ संजय कुमार देव "कन्हैया " के शत-प्रतिशत भुगतान पर रोक लगा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:03 PM

सीतामढ़ी. शिक्षा विभाग के निदेशक सुबोध कुमार चौधरी ने एमडीएम के पूर्व डीपीओ संजय कुमार देव “कन्हैया ” के शत-प्रतिशत भुगतान पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि देव रिश्वत लेते निगरानी टीम के हत्थे चढ़े थे. इसी मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. फिलहाल देव सेवा से रिटायर है.

— मार्च- 23 में पकड़े गए थे देव

बताया गया है कि देव को 10 मार्च 2023 को रिश्वत लेते निगरानी टीम ने पकड़ा था. उनसे रिश्वत के 50 हजार रुपये मिले थे. फिर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. देव को शिक्षा विभाग ने पांच अप्रैल 2023 को निलंबित कर दिया था. 23 सितंबर 24 को उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित करने का आदेश दिया गया था. बताया गया है कि देव 31 जनवरी को 24 को रिटायर हो गए और उसी दिन विभाग ने उन्हें निलंबन मुक्त कर दिया था.

— संचालन पदाधिकारी की अनुशंसा

देव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही पूरी कर संचालन पदाधिकारी ने सौंपा अपनी जांच रिपोर्ट में रिश्वत वाले आरोप को प्रमाणित पाया गया था. रिपोर्ट के आलोक में विभाग ने देव से द्वितीय कारण पृच्छा की मांग की. उनके जवाब से पाया गया कि बचाव में कोई नया साक्ष्य नहीं दिया गया है. रिपोर्ट में संचालन अधिकारी ने देव के शत प्रतिशत पेंशन को जब्त करने की बात कही थी, जिसके आलोक में बीपीएससी से परामर्श मांगी गई, जिस पर आयोग ने भी सहमति व्यक्त की है. शिक्षा विभाग ने देव के शत-प्रतिशत पेंशन पर सदा के लिए रोक लगाने के साथ ही अनुमान्य जीवन निर्वाह भत्ता देने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version