बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर लगी रोक

ईद व जानकी नवमी आदि पर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए जाने को लेकर डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मंगलवार को समाहरणालय में बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 9:58 PM

सीतामढ़ी. ईद व जानकी नवमी आदि पर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए जाने को लेकर डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मंगलवार को समाहरणालय में बैठक की. बैठक में ईद एवं जानकी नवमी को लेकर सभी एसडीओ, सभी बीडीओ व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए नजर रखेंगे. कहा कि सभी एसडीओ व एसडीपीओ स्वयं क्षेत्र भ्रमण करते रहेंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ विधि व्यवस्था बनी रहे. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संबंधित यथा जानकी नवमी को लेकर शोभायात्रा के रूट चार्ट का स्वयं सत्यापन कर रिपोर्ट करेंगे. सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक करना सुनिश्चित करेंगे. डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. विधि-व्यवस्था को लेकर अब तक के कृत कारवाई का भी विस्तृत समीक्षा किया. डीएम ने थानावार समीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के आलोक में अब तक उठाये गए कदमों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. कहा कि सभी अपने-अपने सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर प्राप्त सूचनाओं के आलोक में त्वरित कार्रवाई करे. डीएम ने कहा कि पुलिस एवं उत्पाद विभाग स्निफर डॉग के सहयोग से शराब की धड़पकड़ को लेकर लगातार अभियान चलाते रहें. सघन वाहन जांच भी लगातार चलाते रहे. कोई भी पदाधिकारी या कर्मी बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नही छोड़ेगा. सभी थानेदार एवं सीओ लगातार आपस में समन्वय बनाकर रखे. एसपी ने कहा आगामी पर्व त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिले में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद है. सोशल मीडिया पर नजर रखने हेतु जिला साइबर सेल 24 घंटे कार्य कर रहा है. अगर किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वाले, भड़काऊ आदि मैसेज नजर आए, उसे तुरंत जिला साइबर सेल को सूचित करें. बैठक में डीडीसी मनन राम, ओएसडी विकास कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय, सदर एसडीओ संजीव कुमार, सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे एवं सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे. नियंत्रण कक्ष.शांतिपूर्ण आयोजन एवं विधि व्यस्था संधारण हेतु जिला आपदा प्रबंधन कोषांग में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका दूरभाष नंबर 06226 250316 है.

Next Article

Exit mobile version