सोनबरसा में 1107 बोतल नशीली दवा व प्रतिबंधित टेबलेट बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम अलग-अलग कार्रवाई में भारी मात्रा में कोरेक्स नशीली दवा व टेबलेट बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 7:38 PM

सोनबरसा. स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम अलग-अलग कार्रवाई में भारी मात्रा में कोरेक्स नशीली दवा व टेबलेट बरामद किया है. साथ ही चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान थाना क्षेत्र के चांदनी चौक सोनबरसा गांव निवासी अरविंद महतो के पुत्र नवीन कुमार महतो, चिलरा गांव निवासी अमीरी राउत के पुत्र बबलू राउत व रुपनारायण प्रसाद के पुत्र अरुण कुमार एवं चिलरी गांव निवासी रामेश्वर महतो के पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा हनुमान चौक से पूरब रोड किनारे टायर पंचर की दुकान के समीप अलग-अलग झोला में तीनों तस्कर से 50 बोतल नशीली दवा कोरेक्स(100 एमएल) बरामद की गयी. पूछताछ के आधार पर चांदनी चौक स्थित नवीन कुमार के घर की तलाशी ली, तो प्लास्टिक के बोरी में 457 बोतल नशीली दवा कोरेक्स व 600 पीस प्रतिबंधित टेबलेट बरामद किया गया. इस संबंध में मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी चार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version