बीएलओ की बैठक में शत प्रतिशत पर्ची वितरण का बीडीओ ने दिया निर्देश
प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी.
पुरनहिया: प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी. आयोजित बैठक में बीडीओ पांडे ने अगले चार से पांच दिनों में शत प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण कर देने का निर्देश दिया.बैठक में सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि मतदाता पर्ची का वितरण मतदाताओं के अलावे दूसरे को नहीं देना है. पर्ची वितरण में अनुपस्थित रहने वाले,दूसरे जगह शिफ्ट करने वाले व मृत मतदाता को चिन्हित कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया.साथ ही बचे हुए मतदाता पर्ची को लेकर मतदान केंद्र पर मतदान के दिन उपस्थित रहने का निर्देश दिया. बैठक में नये मतदाता के परिचय पत्र के शत प्रतिशत वितरण का सत्यापन किए जाने को लेकर निर्देश दिया. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला के आयोजन को लेकर जानकारी दी गयी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक- एक कर्मी की नियुक्ति की गयी है.जो अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर जागरूक करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे. साथ ही स्वीप के माध्यम से चलाए जा रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है