22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ के विद्यालय निरीक्षण में बेंच डेस्क गुणवत्ता विहीन पाया गया

डीएम के निर्देश के आलोक में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडेय ने बखार चंडिहा पंचायत अंतर्गत मध्य

पुरनहिया : डीएम के निर्देश के आलोक में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडेय ने बखार चंडिहा पंचायत अंतर्गत मध्य व उच्च विद्यालय चंडिहा बालक एवं चंडिहा कन्या का निरीक्षण किया. इस दौरान पूर्व से निर्धारित अनुश्रवण के बिंदुओं पर जांच कर वस्तु स्थिति एवं सुधार की जानकारी ली. मध्य विद्यालय कन्या में वर्ग कक्ष में फैन व ट्यूब लाइट की कमी पायी गयी. संचालित क्लास के अनुसार पर्याप्त वर्ग कक्ष का अभाव था. विद्यालय में किचन सेड नहीं बना हुआ था. खाना बनाने वाला भवन जर्जर था. विद्यालय में उपलब्ध कराए गए बेंच व डेस्क गुणवत्तापूर्ण नहीं थे. विद्यालय में मात्र एक चापाकल जिसका पानी पीने लायक भी नहीं था. वर्तमान में जो चापाकल गाड़ा गया है वह चालू नहीं था. विद्यालय में रंग रोगन व प्रथम तल पर फर्श निर्माण का कार्य चल रहा था. मध्य विद्यालय चंडिहा बालक के भवन में ही उच्च विद्यालय का संचालन किया जा रहा था. जबकि उच्च विद्यालय का अपना भवन नहीं है. विद्यालय में लैब का निर्माण कार्य चल रहा था. जबकि पुस्तकालय के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई है. उक्त सभी विद्यालयों में चाहर दीवार का अभाव पाया गया. विद्यालयों में स्वच्छता देखने को मिला किन्तु सौंदर्यीकरण में कमी पायी गयी. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें