13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की योजनाओं से जनता को करें लाभान्वित

जिले के प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय में जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई.

डुमरा.

जिले के प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय में जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर कहा कि सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर उतारने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें. साथ ही विहित गुणवत्ता एवं तय विशिष्टियों के अनुरूप पारदर्शिता के साथ कार्य कराना सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी प्रतिबद्धता के साथ करें. अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ करते हुए सरकार के विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी भूमिका निभाएं. ताकि आमलोगों को इसका लाभ मिल सके.

टीम गठित कर प्राइवेट नर्सिंग होम की होगी जांच

प्रभारी मंत्री निर्देश दिया गया कि जिले में प्राइवेट नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच टीम बनाकर की जाए. अनधिकृत रूप से या बिना लाइसेंस के चलने वाले नर्सिंग होम या अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की जाए. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा कि जांचोपरांत अनधिकृत रूप से चलने वाले नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड केंद्र के विरुद्ध नियमानुसार विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

आउटसोर्सिंग एजेंसियों के कार्यों की करें जांच

विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में एग्रीकल्चर फीडर अधिष्ठापन के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध तीव्र गति से कार्य करते हुए लक्ष्य को पूरा करें. विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि इस संबंध में 8927 एप्लीकेशन आया है, जिसमें 3547 का कंप्लायंस किया गया है. मंत्री ने कहा कि विद्युत विभाग में आउटसोर्सिंग एजेंसी के द्वारा आम उपभोक्ताओं को प्रताड़ित करने की सूचना प्राप्त हो रही है. इसकी जांच कराई जाए. उन्होंने एसपी को निर्देशित किया कि इस संबंध में जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई कंरे. वहीं साथ ही निर्देश दिया की बिलिंग में जो त्रुटि देखने को मिलती है, उसे ठीक किया जाए व सभी पदाधिकारी फोन उठाना सुनिश्चित करें.

लंबित राशन कार्ड का शीघ्र होगा निष्पादन

बैठक में विभिन्न विभागों के समीक्षा के क्रम में आपूर्ति विभाग को निर्देश दिया गया कि राशन कार्ड से संबंधित जो आवेदन निष्पादन के लिए लंबित है, उसे दीपावली से पहले निष्पादन करना सुनिश्चित किया जाए. वहीं सड़कों की स्थिति को लेकर जनप्रतिनिधियों के सवाल पर मंत्री ने आरडब्लूडी एवं आरसीडी के अभियंताओं को निर्देशित किया की वैसे सड़कों की सूची प्राप्त कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करते हुए आवागमन बहाल करना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने आरसीडी व आरडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां एप्रोच रोड बनाने की जरूरत है शीघ्र बनाएं. साथ ही महादलित टोलों के संपर्क पथ का निर्माण करना सुनिश्चित करें. बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल व पुलियों को ठीक करने की दिशा में अग्रेतर करवाई किया जाए. शहर के पांच महत्वपूर्ण सड़क जिसका एनओसी नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा दिया गया था इसके संबंध में सदर विधायक ने इसके अद्धतन स्थिति से संबंधित जानकारी मांगी. आरसीडी के द्वारा बताया गया कि इस संबंध में डीपीआर बना लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण का मिला निर्देश

जन प्रतिनिधियों के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के संबंध में की गई शिकायत को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया. डीपीओ को निर्देशित किया गया कि फील्ड विजिट करना सुनिश्चित करें व सेविका एवं सहायिका की बहाली से संबंधित सभी प्रक्रियाओं का निष्पादन करते हुए शीघ्र बहाली करना सुनिश्चित किया जाए. वहीं कार्यपालक अभियंता पीएचई डी को निर्देशित किया गया कि जहां नल जल योजना कार्य नहीं कर रहा है उसे दुरुस्त करते हुए चालू कराना सुनिश्चित करें.

शहर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का मिला निर्देश

सीतामढ़ी नगर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मंत्री ने नगर आयुक्त को सख्त निर्देश दिया कि इस दिशा में प्रभावी कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. इस संबंध में सांसद ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि नगर में साफ-सफाई को लेकर गंभीरता बरते, ताकि आगामी पर्व त्यौहार में लोगों को दिक्कत न हो. साथ ही निर्देश दिया कि जल जमाव की समस्या स्पेशल ड्राइव चला कर दूर करें. बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला मत्स्य अधिकारी व विधुत कार्यपालक अभियंता पुपरी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, विधान पार्षद रेखा कुमारी, विधायक मिथिलेश कुमार, विधायक मोतीलाल प्रसाद, विधायक पंकज मिश्रा, विधायक गायत्री देवी, विधायक मुकेश कुमार यादव, विधायक अनिल कुमार, विधायक दिलीप राय, विधायक संजय गुप्ता, डीएम रिची पांडेय, एसपी मनोज कुमार तिवारी मेयर रौनक जहां परवेज, डीडीसी मनन राम, उपाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता व सत्येंद्र सिंह कुशवाहा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें