नेपाल में बस से 8.50 लाख मूल्य की सुपारी जब्त
भारत-नेपाल से सीमा से सटे नेपाल की रौतहट जिला पुलिस ने रविवार को पूर्व-पश्चिम राजमार्ग से गुजर रही बस की डिक्की से 8.50 लाख मूल्य के
बैरगनिया. भारत-नेपाल से सीमा से सटे नेपाल की रौतहट जिला पुलिस ने रविवार को पूर्व-पश्चिम राजमार्ग से गुजर रही बस की डिक्की से 8.50 लाख मूल्य के 10 क्विंटल सुपारी को जब्त किया है. रौतहट पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी एलिजा गिरी ने नेपाली मीडिया को बताया कि झापा से रवाना होकर नेपालगंज को जा रही बस प्रदेश 1-01-001 ख-4293 को पूर्व पश्चिम राजमार्ग पर पोराई स्थित सड़क खंड पर शंका होने पर रोकी गयी. तलाशी के क्रम में उसकी डिक्की से 33 बोरियों में रखे गए उक्त सुपारी बरामद किया गया. सभी बरामद सुपारी को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु राजस्व कार्यालय पथलैया को कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया है. दहेज को लेकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
बोखड़ा. दहेज में एक लाख रुपए एवं एक बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों के द्वारा एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है. फिलहाल पीड़िता अपने मायके में अपने पिता के घर पोखरैरा मे रह रही है. घटना के संबंध में पीड़िता के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अपने पति नानपुर थाना क्षेत्र के बाथ असली गांव निवासी मोहसीन शाह, ससुर फैयाज शाह, सास हशीला खातून एवं ननद खुशबू खातून को आरोपित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है