सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बच्चों का बेहतर प्रदर्शन
सीबीएसइ 10 वीं बोर्ड परीक्षा में नगर में स्थित विभिन्न विधायकों के छात्रों ने अच्छी अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है.
पुपरी. सीबीएसइ 10 वीं बोर्ड परीक्षा में नगर में स्थित विभिन्न विधायकों के छात्रों ने अच्छी अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यक्ष हृषिकेश कुमार चौधरी ने सफल बच्चों को बधाई दी है. वहीं, शिक्षाजंली विद्यालय के प्रधानाचार्य केशवदेव ठाकुर ने बताया कि सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है. केशव को 78, प्रिंस को 76, अंजली व नेहा को 80 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है. इसी प्रकार ज्ञानलोक पब्लिक स्कूल जैतपुर मुहल्ला के निदेशक राजेश कुमार उर्फ राजू ने सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में अच्छे अंक से सफलता प्राप्त किये हैँ. राजनंदनी व आयुश आनंद को 90 एवं राजाबाबू को 82 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है. 90 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले को सम्मानित किया जाएगा. होलीफेथ के रिशु व अन्नया ने 89 फीसदी अंक प्राप्त की सीतामढ़ी. सीबीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा में शहर स्थित होलीफेथ पब्लिक स्कूल के रिशु राज व अन्नया कुमारी ने 89 फीसदी अंक प्राप्त की है. निदेशक संजना गुप्ता ने बताया कि दस बच्चे 85 फीसदी से अधिक व 20 बच्चे 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. शेष सभी 70 व 60 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है. एकलव्य क्लासेज की रिया को मिला 96.4 फीसदी अंक सीतामढ़ी. सीबीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा में शहर के लोहापट्टी, कपरौल रोड स्थित एकलव्य क्लासेज की रिया शर्मा ने 96.4 व हर्षवर्धन 95 फीसदी अंक प्राप्त किया है. निदेशक ओंकेश्वर कुमार ने बताया कि कुल 61 में से 12 ने 90 व 27 बच्चों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है