सीतामढ़ी. भारतीय रेलवे की शाखा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) की क्षेत्रीय कार्यालय, पटना से देखो अपना देश के तहत ””””””””भारत गौरव”””””””” ट्रेन की शुरूआत करने जा रही है. भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियायत प्रदान कर रहा है. उक्त बातें आइआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के मुख्य पर्यवेक्षक(पर्यटन) संजीव कुमार ने शुक्रवार को शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि यह पर्यटन ट्रेन 27 मार्च 2025 को बेतिया से खुलेगी, जो सुगौली, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्रा, आरा, बक्सर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रूकेगी और तीर्थ स्थलों जैसे, तिरुपति(श्री बालाजी दर्शन), रामेश्वरम(श्री रामनाथ स्वामी मंदिर), मदुरै(मीनाक्षी अम्मन मंदिर), कन्याकुमारी(कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक) एवं श्रीशैलम(मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग) का दर्शन कराते हुए सात अप्रैल 2025 को वापस लौटेगी. कुमार ने कहा कि भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन में दो श्रेणी रखी गयी है. इकॉनोमी श्रेणी में स्लीपर क्लास का शुल्क 22 हजार 520 रुपये प्रति व्यक्ति तथा कन्फर्ट श्रेणी में थ्री एसी क्लास में प्रति व्यक्ति शुल्क 38 हजार 310 रुपये है. श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा मिलेगी. वहीं, शाकाहारी भोजन(सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय, साथ ही प्रत्येक दिन पानी बोतल दिया जायेगा. घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था है. कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे. प्रेस वार्ता में पर्यटन सहायक संतोष कुमार व ऋषि कुमार भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है